आजमगढ़ । अतरौलिया नगर पंचायत में सोमवार को विशेष साफ सफाई अभियान के तहत सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया बता दें कि नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण, के0 रविंद्र नायक ने प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिये सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिकारियों को लगातार 5 से 6 दिन तक फागिंग एवं सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिएl गए हैं । उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी जलभराव हो उसे तत्काल निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तथा एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि सभी मलिन बस्तियों में ब्लीचिंग, एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव एवं फागिंग सुनिश्चित की जाए l उन्होंने कहा कि 2 दिन तक लगातार विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाए ।इसी आदेश के तहत नगर पंचायत के वार्ड नं 03 तथा वार्ड नं 0 7 में साफ सफ़ाई कराया गया, वही जलजमाव वाले जगहों पर लोगो को क्लोरीन की गोलियां भी दी गयी, जिसका निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है, कि रविवार और सोमवार को नगर पंचायत में विशेष सफ़ाई अभियान कराया जाय, वही फ़ांगिंग भी कराया जाय इसके साथ ही लोगों को सफाई अभियान के तहत जागरूक भी करने का कार्य किया जाए ।