(बिंद्राबाजार) आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जहरुद्दीनपुर बसिरहा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बरदह थाना क्षेत्र के गोठाव गांव निवासी पन्ना लाल राजभर 52 वर्ष पुत्र रामसमुझ राजभर की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को पन्ना लाल राजभर व सुभाष पुत्र रामाश्रय अपनी बाइक से गम्भीरपुर रहे थे, जैसे ही बाइक जहरद्दीनपुर के पास पहुंची, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी । पन्ना लाल राजभर का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, कि रविवार की रात्रि 2:00 बजे पन्नालाल राजभर की मृत्यु हो गई । मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया । मृतक 2 पुत्र सूरज 25 वर्ष, निखिल 14 वर्ष तथा दो पुत्री चंदा 21 वर्ष, श्वेता 18 वर्ष का पिता था। किसी भी पुत्र या पुत्री की अभी तक शादी नहीं हुई है ।पत्नी कांति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के पुत्र सूरज ने अज्ञात वाहन के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी।