आजमगढ़ । मेहनगर थाना क्षेत्र के पन्दहा ग्राम में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 8:00 बजे संजय यादव (30) पुत्र स्व० रामसमुझ यादव ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सोमवार को अपने ससुराल लालगंज कटघर से दोपहर बाद अपने घर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि इधर दो तीन महीने से मृतक का दिमागी सन्तुलन ठीक न होने की दशा में परेशान था। मृतक तीन भाइयों व दो बहन में दूसरे नम्बर पर था। मृतक का बड़ा भाई सरवन यादव और सबसे छोटा भाई दिनेश मुंबई में रहते हैं। ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना मेहनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आसिफ खाँ मौके पहुचे, और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक पुत्र व एक पुत्री हैं। पति के मृत्यु की सूचना पाकर पत्नी मायके से रोते बिलखते पन्दहा गांव पहुंची।