राजेश सिंह
अतरौलिया थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर ग्राम निवासी राजपति देवी पत्नी नंद लाल यादव (50) अपने खेती का कार्य निपटा कर मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे घर जा रही थी, कि रास्ते में ही ठेले पर सब्जी खरीदने लगी, तभी छितौनी की तरफ से तीव्र गति से आ रही अल्टो कार ने सब्जी खरीद रही राजपत्ति देवी को टक्कर मार दी , टक्कर इतना जोरदार था, कि राजपति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी । जब तक लोग कुछ समझ पाते  राजपत्ति देवी को कॉल ने अपने आगोश में ले चुका था। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार होने में सफल हो गया, लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । मृतक राजपति देवी का पति नंदलाल जौनपुर में शराब का सेल्समैन है। मृतक के पास दो पुत्री तथा दो पुत्र है, दूसरी पुत्री गुड़िया जो कि हाथ और पैर से विकलांग है .