ओवैसी की पार्टी AIMIM में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पूरे परिवार सहित हुए शामिल, कानपुर कैंट से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

रिपोर्ट, वरूण सिंह



पत्नी, बेटे, साली और अन्य के साथ जेल में बंद अतीक ने भी एआईएमआईएम की सदस्यता ली है, अतीक ने जेल से एक खत भी लिखा है, मीडिया के नाम जारी खत में कहा है कि बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी के देश प्रेम, संविधान के प्रति उनकी आस्था और अल्पसंख्यकों, दलितों के प्रति उनका मिशन देखते हुए मैं पार्टी की सदस्यता ले रहा हूं।