रिपोर्ट, वरूण सिंह

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है, इन सबके बीच, विधानसभा चुनाव से ठीक से पहले रुदौली में शोषित, वंचित समाज को संबोधित करने पहुंचे, असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन सहित पूरे परिवार को एआईएमआईएम की सदस्यता दिलाई, गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिवार वालों के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) में शामिल होने से सियासत गरमा गई है, सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि प्रयागराज पश्चिमी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम शाइस्ता परवीन को टिकट दे सकती है, एआईएमआईएम को प्रयागराज में गहरी पैठ रखने वाले अतीक अहमद के समर्थन से समाजवादी पार्टी (SP) को नुकसान पहुंच सकता है, राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो एआईएमआईएम के इस सियासी दांव से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ सकती हैं, दरअसल, दोनों पार्टियों की नजर विशेष तौर मुस्लिम वोट बैंक पर है, बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही दूरी बना चुके हैं, फूलपुर लोकसभा सीट से पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज अतीक अहमद ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, पांच बार विधायक रहे अतीक अहमद साल 2004 में एक बार सांसद रहे हैं, दो बार समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके, हैं और दो बार डॉ. सोनेलाल पटेल द्वारा शुरू किए गए अपना दल में भी रह चुके हैं, मौजूदा समय में उनका परिवार किसी भी पार्टी में नहीं था, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था, अतीक ने यूपी के आगामी विधासनसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम से पांच सीटें मांगी थीं, फिलहाल तीन सीट के वादे के साथ अतीक व उनके परिवार ने ओवैसी के साथ नई पारी की शुरुआत कर दी है, एआईएमआईएम से जुड़े लोगों का कहना है कि कानपुर कैंट से अतीक अहमद चुनाव लड़ सकते हैं, उन्होंने खासतौर पर इस सीट से टिकट मांगा है, फतेहपुर की सदर सीट भी अतीक को मिलने की बात कही जा रही है, इस पर भी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ सकता है, इलाहाबाद पश्चिमी से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को चुनाव लड़ाने की तैयारी है, हालांकि शहर दक्षिणी सीट भी उनके लिए छोड़े जाने की चर्चा है, राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अतीक और ओवैसी का यह गठजोड़ मुस्लिम वोटों पर अधिकार ठोकने वाली सपा, कांग्रेस और बसपा को नुकसान पहुंचा सकता है।
अतीक ने जेल से लिखा खत

पत्नी, बेटे, साली और अन्य के साथ जेल में बंद अतीक ने भी एआईएमआईएम की सदस्यता ली है, अतीक ने जेल से एक खत भी लिखा है, मीडिया के नाम जारी खत में कहा है कि बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी के देश प्रेम, संविधान के प्रति उनकी आस्था और अल्पसंख्यकों, दलितों के प्रति उनका मिशन देखते हुए मैं पार्टी की सदस्यता ले रहा हूं।