बिना परमिशन साइकिल रैली निकालने व अनाधिकृत रूप से पुलिस बूथ पर भाषण देने व महामारी गाइडलाइंस की अनदेखी का आरोप
सिकंदरपुर, बलिया। बिना परमिशन साइकिल रैली निकालने व रैली के दौरान अनाधिकृत रूप से पुलिस बूथ पर चढ़कर भाषण देने व कोरोना महामारी गाइडलाइंस की अनदेखी करने के आरोप में सिकंदरपुर पुलिस ने ५ नामजद व १५० अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस प्रकरण में सिकंदरपुर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए धारा 107/ 16 151 के तहत मंगलवार की देर रात नगर से शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, डॉ सैयद शोएबुल इस्लाम, सोएब व रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया ।वही सिकंदरपुर पुलिस ने धारा 188/ 269 आईपीसी व महामारी अधिनियम की धारा ३ के तहत जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, महासचिव राजन कनौजिया समेत ६ नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। पुलिस द्वारा ५ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द संजय भाई व उनके समर्थकों को रिहा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वही इस प्रकरण को लेकर थाने में बैठाए गए शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने मीडिया से बताया कि वह किसी पुलिस बूथ को कब्जा करने नहीं गए थे। बल्कि पुलिस बूथ के अंदर बैठे एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता पुलिस बूथ पर चढ़े थे। शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने अपनी गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि यह पुलिस की सीधी सीधी गुंडागर्दी है। वही इस प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि बिना परमिशन समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा 6 सितंबर को साइकिल रैली निकाली गई थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा पुलिस बूथ पर चढ़कर नारेबाजी व भाषण बाजी भी की गई थी। कोरोना महामारी गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। बताया कि शासन के आदेशों की अवहेलना करने के क्रम में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को दोपहर तक उन्हें तहसील प्रशासन से जमानत मिल गया।