(मेहनगर) आजमगढ़। मेहनगर नगर पंचायत क्षेत्र में किराए पर दुकान कर रहे एक दुकानदार ने किराएदार के भांजे से फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लिया। जब इसकी जानकारी मकान मालिक को हुई तो उसके होश फाख्ता हो गए। बताया जा रहा है कि वार्ड नम्बर 10 हरिवंश नगर में अजेदार हुसैन ने अपनी दुकान शमसुल हुदा पुत्र कमर को किराए पर दिया था, जिसमें वह किराने की दुकान कर रहा था। इसके बाद उसने अजेदार हुसैन के भांजे यावर हुसैन से फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री करा लिया। इस बीच शमसुल हुदा किराया देता रहा। कुछ दिनों बाद जब शमसुल हुदा ने अपने नाम से बिजली का कनेक्शन लिया, तब मकान मालिक ने
आपत्ति की। इस पर शमसुल हुदा ने कहा कि उसने उसके भांजे से रजिस्ट्री करा लिया है । यह सुनते ही दुकान मालिक के होश फाख्ता हो गए। उसने दुकान में अपना भी ताला लगा दिया। इस घटना की सूचना पुलिस प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय को दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की सूचना नगर में आग की तरह फैल गई। दुकान मालिक अब दुकान और मकान किराए पर न देने की कस्में खा रहे हैं। फिलहाल समस्त नगरवासी पीड़ित के पक्ष में खड़े हो गए हैं। इस कृत्य की सर्वत्र निन्दा की जा रही है।