आफताब आलम

आजमगढ़ । विधानसभा मेहनगर क्षेत्र के मंगरावां रायपुर में बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक में सेक्टर व बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को मजबूती देने पर जोर देते हुए बहन मायावती को पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने संयुक्त रूप से डॉ. भीमराव आंबेडकर व कांशीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बहुजन संत गुरुओं को याद किया। इसके पश्चात वक्ताओं ने बारी-बारी से विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किए। उन्होंने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर व बूथ स्तरीय बहुजन कार्यकर्ताओं पर मजबूती से कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए पांचवीं बार बहन मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी मंडल आजमगढ़ रामजीत सरोज विधानसभा अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आरके गौतम, किशोर राजभर, इजहार अहमद, गुलाबचंद, नंदलाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।