राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी का बीबीपुर काली मंदिर पर जन चौपाल।
बिकाश सिंह
चितबडा़गांव ,बलिया।स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री माननीय श्री उपेन्द्र तिवारी ने जनचौपाल लगाकर जनता के समस्याओं से रुबरु हुए और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर अधिकारियों को अवगत कराया और निर्देश दिया कि तत्काल जनता कि समस्या जैसे आवास, बृद्धा पेंशन, शौचालय सभी घरों को बनवाने का निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिया तथा अपने निधि से इस गांव में खुला जिम बनाने का भी अश्वासन माननीय राज्य मंत्री ने दिया।ग्राम सभा के जमींन पर अवैध कब्जे को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल और कानुनगो को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर तत्काल ग्राम सभा की जमींन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और साथ ही एडी ओ पंचायत अधिकारी और प्रधान से जमींन का सुरक्षा बाउण्डरी बनाकर करें ताकि बच्चों को खेलने के लिये व्यवस्था बनाया जा सके ।
जनचौपाल कार्यक्रम के मौके पर समाजकल्याण अधिकारी, खण्डविकास अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, ग्रामविकास अधिकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव, परमानंद पांडे शैलेंद्र दुबे, सर्वानंद तिवारी, पिंटू सिंह,दुर्गेश सिंह, जनार्दन राजभर इत्यादि गाँव के सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे । अध्यक्षता मोती चंद गुप्ता एवं संचालन शैलेंद्र दुबे ने किया।