कुलदीप सिंह
महराजगंज ब्लॉक मे कार्यरत दो सफाई कर्मियों की मृत्यु शुक्रवार की सुबह हो जाने से जहां इन परिवारों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही ब्लॉक के अन्य कर्मचारी भी इन मौतों से काफी दुखी हैं, बतादें कि दोनों सफाई कर्मी अलग अलग ग्रामसभा में कार्यरत थे, जिनमें हरिद्वार प्रजापति ग्राम बड़हरडीह का निवासी थे,  जिसकी आयु लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार प्रजापति की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी, जिनके इलाज के लिए परिवार वालों ने लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया था, हरिद्वार प्रजापति के दो लड़के है, तो वहीँ अर्चना देवी पत्नी कमलाकांत ग्राम सभा बछुआपार में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य कर रही थी, जिनकी आयु  लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि अर्चना देवी को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई है, दोनों सफाई कर्मी की मृत्यु की खबर जैसे ही ब्लॉक परिसर में मिली पूरा ब्लॉक शोक की लहर में डूब गया, इस बाबत ज़ब सफाई कर्मी अध्यक्ष विंद्रेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने दोनों सफाई कर्मी की मृत्यु होने की खबर को सही बताते हुए शोक प्रकट किया, और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया एवं हर सम्भव मदद करने की  बात कही