आफताब आलम
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर यूनियन बैंक एटीएम से एक व्यक्ति को 1120 रुपया नगद के साथ विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम व डेबिट कार्ड के चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित अभियुक्त गण/वारंटी की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवल किशोर सिंह मैं हमराह बिन्द्रा बाजार में थे, कि मुखबिर से सूचना मिली की एक एटीएम चोर कस्बा मुहम्मदपुर में यूनियन बैंक के एटीएम पर मौजूद है, और चोरी करने की फिराक में है । इस सूचना पर विश्वास करके ईगल के कर्मचारी को साथ लेकर यूनियन बैंक एटीएम पर पहुंचे तो एटीएम के बाहर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा था, मुखबिर द्वारा दिखाकर बताया गया कि साहब यहीं एटीएम चोर है, पास जाकर संबंधित से पुलिस पूछताछ करना चाही तो, वह व्यक्ति भागना चाहा जिससे हमराहियों की मदद से पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र रामसूरत ग्राम लपरी, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब में रखा 1120 रुपया नगद, ड्राइविंग लाइसेंस तथा 20 अदद एटीएम विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड बरामद के अलावा एक मोटरसाइकिल चोरी की बगैर नंबर की बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि साहब मैं इसी चोरी की मोटरसाइकिल से घूम घूम कर लोगों का एटीएम बदल लेता हूं और पिन की जानकारी करके उसके खाते से पैसा निकाल लेता हूं आगे पूछताछ में बताया कि बरामद 20 अदद एटीएम कार्ड में से एक एटीएम कार्ड मैं दिनांक 6 सितंबर को एक व्यक्ति से बिंद्रा बाजार यूबीआई के एटीएम पर धोखा देकर बदल लिया था और उसी एटीएम से ₹25000 निकाला था जिसमें मेरे पास 1120 रुपया बच गया था शेष पैसा खर्च हो गया बरामद सुदा मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल 22 / 23 मई 2021 को ग्राम महुआ पाली थाना मेंहनगर से रात्रि में चोरी किया था उसी गाड़ी से घूम घूम कर जनपद वाराणसी, चंदौली, इलाहाबाद, जौनपुर ,आजमगढ़ में मैं एटीएम को संबंधित से बदलकर उसमें से एटीएम पिन पैसा निकालते समय देखकर निकाल लेता हूं । यह सभी एटीएम किसी ने किसी व्यक्ति से धोखा देकर बदले हैं सभी के खाते से पैसा निकाल लिया हूं अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया ।