राजेश सिंह
आजमगढ़ । आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले कांशी राम परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सीमा हॉस्पिटल के सभागार में की गई। जिस के मुख्य अतिथि अतरौलिया विधानसभा प्रभारी डॉ सरोज पांडे विशिष्ट अतिथि अमरनाथ बौद्ध एवं अखंड प्रताप सिंह, तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष मंगलदेव एवं संचालन डॉ ओमप्रकाश राजभर ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ सरोज पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से बड़ी से बड़ी संख्या में आगामी 9 तारीख को लखनऊ पहुंचने की अपील किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पलटन राम को जिला सचिव बनने की घोषणा किया। डॉ सरोज पांडे ने कहा कि पलटन राम के जिला सचिव बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष संजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद निषाद,हिमांशु विनायकर टीटू, चंद्रदेव भारती, राजमणि गौतम, श्रीराम राजभर, देवनारायण मिश्र, डॉ केदार यादव, दुर्गा राजभर, अवधेश निषाद, देवलता भारती, अरविंद सिंह, अनवर हाशमी, जगदीश राजभर,  रामचंद्र जायसवाल, बाबूलाल भास्कर, देवमणि पांडेय, ओमप्रकाश यादव, सहित समस्त बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।