शैलेश राय

आजमगढ़ । तहबरपुर ब्लॉक के सभागार में हर्षोल्लास के साथ पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 132 वी जयंती मनाई गई, जिसमें खंड विकास तहबरपुर के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए फूल मालाओं को अर्पित किया गया, इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे, तथा भारत के चौथे गृह मंत्री थे, उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमें और हमारे समाज को देश के प्रति पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के योगदान और अपने समर्पण को हमेशा याद रखते हुए अपने को सत मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर एडीओ आईएसबी संजय कुमार, एडीएजी कृषि माता प्रसाद सिंह, एडीओ कोआपरेटिव अतुल सत्संगी, लेखाकार राजेश यादव, समर मेहंदी, बाबू अस्थापना एवं साधु यादव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।