पिन्टू सिंह

(बलिया) यूपी के मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के प्रभारी गंगासागर मिश्रा को मुखबिरों की सूचना पर दबिश देकर चोरी के माल का बंटवारा कर रहे चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया।
उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में विद्यालयों एवं क्षेत्र मे मोटर चोरियों का अनवरत सिलसिला जारी था प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर और चौकी प्रभारी रतनपुरा इन चोरी की घटनाओं को लेकर वार्ता कर ही रहे थे तभी मुखबिरों ने सूचना दिया कि रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत पीपरसाथ के काली मंदिर पर चोरों का अंतर्जनपदीय गिरोह मौजूद है ।वहां चोरी के सामानों का बंटवारा हो रहा है ।साथ ही अगले चोरी की योजना भी बनाई जा रही है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस बल पीपरसाथ स्थित काली मंदिर जैसे ही पहुंचे, और अपनी गाड़ी दूर ही खड़ी कर जब मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के तरफ बढ़े तो वहां उपस्थित चोरों ने पुलिस बल को देखते ही जान से मारने की नियत से फायरिंग प्रारंभ कर दिया। परंतु पुलिस ने होशियारी का परिचय देते हुए चारों चोरों को अपने गिरफ्त में ले लिया।
👉संजय यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी वृंदावन सराय भारती थाना कोतवाली रसड़ा बलिया,
👉पवन कुमार यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी वृंदावन सराय भारती थाना कोतवाली रसड़ा बलिया,
👉अभिषेक भारती पुत्र अंजनी राम निवासी कुशहा बुजुर्ग थाना कोतवाली रसड़ा बलिया,
👉रुस्तम कुमार पुत्र रामप्रवेश निवासी कुशहा थाना रसड़ा बलिया को घेराबंदी कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान संजय यादव के पास से एक अदद 315 बोर का कट्टा ,एक खोखा कारतूस और पवन कुमार यादव के पास से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एक बाइक यूपी 54. 4874 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया ,और बरामद चार पहिया वाहन को सीज भी कर दिया। पकड़े गए चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307/ 379/ 427/ 411/ 380/ 3/ 25 आर्म्स एक्ट 4 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर पुलिस पुलिस ने इनको जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है।