पिन्टू सिंह

(बलिया) यूपी के बलिया जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित आगमन व सीएचसी पहुचने के कार्यक्रम को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ कुभंकर्णीय निद्रा से जागे और शनिवार की सायं रसड़ा सीएचसी का प्रथम बार आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व व्याप्त गंदगी को देखकर भड़क उठे।
अस्पताल के अंदर भीषण गंदगी व अवैध रूप से की जा रही पार्किंग, कोविड टीकाकरण तथा बिजली की दुर्व्यवस्था पर उन्होंने काफी नराजगी जतायी। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को एक सप्ताह के अंदर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था में सुधार, रंगाई-पुताई तथा कोविड के अंतर्गत मिलने वाली मशीनों को वार्डों में लगाये जाने का निर्देश दिया। 
रसड़ा अस्पताल को रेफर अस्पताल बनाये जाने की शिकायत पर उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि केवल गंभीर रोगियों को ही रेफर किया जाय और नीजि अस्पतालों में भेजने की कार्रवाई पर अंकुश लगाया जाय।
हालांकि दैनिक भास्कर न्यूज संवाददाता ने स्टेशन अधीक्षक व मुख्यचिकित्साधिकारी से बार बार सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाहीं मगर छोटे मिया तो छोटे मियां बडे मिया भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा गुपचुप तरीके से आना और चले जाना बहुत कुछ इशारे इशारे मे कह कर चलें गये।
हालांकि बताते चलें कि 12 बर्षा से यहां पर जमे स्टेशन अधीक्षक व लिपिक कि साठ गाठ से यहा कि जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।
मगर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा गायब रहते हैं।
सरकार ने लिपिक को मुरली छपरा के लिए स्थातरण तो कर दिया है।
मगर अभी लिपिक जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे लगा हुआ है।ऐसा नहीं कि उच्च अधिकारियों को पता नहीं है इस सीएचसी पर मंत्री, विधायक, सांसद, कमिश्नर सभी लोगों ने निरीक्षण किया मगर बदलाव नहीं हुआ देखना है कि 16/ या17 तक सीएम के संभावित आगमन है क्या इस बार भी बदलाव होगा या पुराने ढर्रे पर फिर सीएचसी चलने लगेगी।निरीक्षण मे गिने चुने लोग गुप चुप लोग मौजूद रहे ।