बलिया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को दीवानी न्यायालय में हुआ। इसमें कुल 17244 वादों का सुलह समझौते के आधार पर कराया गया। इसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग के 14801 वाद रहा। न्यायिक अधिकारियों ने कुल 1298 वाद का निपटारा कराते हुए 5 लाख 14 हजार अर्थदण्ड की वसूली की। बैंक अधिकारियों ने कुल 907 मामले निपटाए।
इससे पहले दीवानी न्यायालय सभागार में जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया।
उन्होंने लोक अदालत के आयोजन को रेखांकित किया। कहा कि अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हो जाए, इसके लिए पूरी तैयारी की गई। लोक अदालत से जुड़े सभी नोडल अधिकारी व बैंक के अधिकारी इस तैयारी को अंतिम रूप दें।
विभिन्न बैंक के अधिकारियों ने भी नोटिस-तामिला आदि में न्यायालय की ओर से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। पहले की लोक अदालतों की अपेक्षा इस बार मिले बेहतर सहयोग मिलने के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को कार्ड-लेस माइक सिस्टम भेंट किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी हुसैन अहमद अंसारी, सचिव सर्वेश मिश्रा समेत अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.