(बलिया) यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के पुरास गांव निवासी समाजसेवी व पत्रकार रहे तिवारी का शनिवार को बेगलुरु में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इनके निधन से बलिया जिले में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में शोक की लहर दौड़ गई है। विधासागर तिवारी वाराणसी से हिन्दी दैनिक दो अखबार के ब्यूरो चीफ के रूप में प्रख्यात रहे तथा उन्होंने समाज सेवा क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।