14 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर होगी धरना प्रदर्शन
बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में 14 सितंबर को जनपद के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर 11:00 बजे से धरना देने का निर्णय लिया गया ।बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने सहित सभी 21 सूत्रीय मांगों का पूर्ण समर्थन किया गया बैठक में लिए गए निर्णय में विद्यालय परिसर में रहने वाले सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रसोईया और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पूरे स्टाफ अपने विद्यालय 11:00 बजे से बंद करके होने वाले ब्लाक संसाधन केंद्र के धरना में भाग लेंगे बैठक में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री अजय सिंह ,सतीश वर्मा, संतोष तिवारी, जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दुबे ,सुशील कुमार, विनय यादव, अवधेश प्रसाद ,तेज प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, ओमप्रकाश, तुषारकांत राय, अजय सिंह, शक्ति मिश्र ,अजीत पांडे ,शशि ओझा ,विद्यासागर ,प्रवीण ओझा ,चंदन सिंह, राधेश्याम सिंह, सुमेर सिंह ,आजाद और अनिल पांडे तथा टुनटुन जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन डॉक्टर राजेश पांडे और अध्यक्षता जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने किया संयोजक अजय मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।