राजेश सिंह
आजमगढ़ । गणेश उत्सव की धूम पूरे जनपद में रही, इसी प्रकार नगर पंचायत अतरौलिया निवासी 12 साल की उदिता मिश्रा पुत्री डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । घर पर ही गणेश की विशालकाय मूर्ति रखकर, साज और सृंगार कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांस कार्यक्रम करते हुए गणेश उत्सव मनाया गया । डॉ राजेश की पुत्री उदिसा मिश्रा जो बनारस में रहकर पढ़ाई करती है । इस समय अब अपने घर अतरौलिया नगर पंचायत में आई हुई थी। गणेश उत्सव पर छोटे-छोटे बच्चों के उत्साह को देखते हुए बच्चों को इकट्ठा कर बड़े ही धूमधाम से घर पर ही गणेश उत्सव मनाया । उदिशा मिश्रा ने बताया कि मेरी बहुत मंशा थी, कि गणेश उत्सव मनाएं । देश में कोरोना वायरस की लहर होने के नाते हम सब स्कूल भी नहीं जा पा रहे थे, और कुछ मस्ती के पल भी नहीं कर कर पा रहे थे, ऐसे में सोचा कि जब अपने गांव में बच्चों के साथ हूं तो क्यों ना गणेश उत्सव कर अपनी जिज्ञासा मिटाएं। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों की लगन है इन लोगों की ही प्रेरणा से गणेश चतुर्थी मनाई गई । यह सब मेरे ट्यूशन के ही बचे रहे जो बहुत कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया ।