रिपोर्ट, राजेश सिंह, मोहम्मद अकलेन, सुधीर अस्थाना
आजमगढ़ । जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्या में फरियादी पहुंचे, और सक्षम अधिकारी के सामने अपना प्रार्थना पत्र दिया । अतरौलिया थाना परिसर में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त करते हुए 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया । वहीं राजस्व संबंधित मामलों को राजस्व निरीक्षक को सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, रामकिशोर शर्मा, सुल्तान सिंह, गोपाल जी तथा राजस्व निरीक्षक आदि लोग मौजूद रहे ।
इसी प्रकार मेहनगर थाने में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने किया, इस दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें 1 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया । शिकायतकर्ता नंद कुमार पुत्र निहोर नगर पंचायत वार्ड नंबर- 8 जवाहर नगर ने बताया कि विपक्षी हरी लाल पुत्र निहोर द्वारा अपनी जमीन को बेचकर हमारी जमीन में निर्माण कार्य कर रहे है। जिसकी शिकायत पर प्रभारी राजेश मिश्रा ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने का कार्य किया। वहीं कस्बे से मोहन गुप्ता द्वारा अपनी जमीन पर मिट्टी गिराए जाने के बाबत विपक्षियों ने मना कर दिया।  रसूलपुर गाँव से राजाराम यादव पुत्र स्वर्गीय सुख राम यादव द्वारा जमीन हड़पने की बात कही गई। पवनी गांव से सतीश चंद्र पांडे पुत्र स्वर्गीय शंकर पांडेय नलकूप से पानी जबरदस्ती रोकने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। हथौड़ी गांव निवासी तेज प्रताप यादव पुत्र सूफी यादव आबादी की जमीन पर अपना घर बना रहे थे, जिसे विपक्षी ने रोक दिया। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करें प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने आए हुए फरियादियों की समस्या को सुना।  इस अवसर पर  एसआई आसिफ खान, एसआई उदय सिंह व कानूनगो राम सिंह ,संतोष कुमार कुशवाहा तथा लेखपाल विपिन पांडे ,संतोष सिंह, चंद्र प्रकाश यादव ,अजय कुमार सिंह, राजू विश्वकर्मा ,सत्येंद्र सिंह, अच्छेलाल राम, कृण्ण चंद यादव सहित राजजस्व कर्मी एवम क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे । इसी प्रकार फूल और कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह व कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस पर कुल 3 मामले आए, जिसमें जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण किया गया । इस मौके पर अपराध निरीक्षक ए के अवस्थी, कमला शंकर गिरी, अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी बीरेंद्र कुमार सिंह, समर जीत यादव, वासुदेव यादव, आदि लोग रहे।