अबुल फैज

आज़मगढ़ । शनिवार को शासन के निर्देश पर सभी थाना परिसरों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें फरियादियों की समस्याओं को लेकर लगी रहीं। मुबारकपुर थाना परिसर में भी थाना दिवस का आयोजन हुआ। थाना दिवस के मौके पर शनिवार को डीआईजी अखिलेश कुमार ने थाना परिसर पहुंचते ही स्थिति का जायजा लिया, और मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं सीओ सदर सिध्दार्थ तोमर, एस पी सिटी पंकज कुमार पांडे भी मौके पर उपस्थित रहे। क्षेत्र से समाधान दिवस पर राजस्व विभाग सम्बंधी दर्जनों शिकायती पत्र आये। जिसमें कुछ मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा कुछ शिकायती पत्रों को संबंधित राजस्व अधिकारी को सौंपी गई। इस दौरान जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुबारकपुर थाना प्रभारी एस पी सिंह, सीनियर एस एस आई देवेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी रत्नेश दूबे, सहित क्षेत्र के समस्त लेखपाल कानूनगो व पुलिसकर्मी तथा फरियादी मौजूद थे।