अंजय यादव
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक परिसर पर रविवार को वैक्सीनेटर सहायक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया । कर्मचारियों का कहना है कि हम कर्मचारीयों द्वारा दो सालों से कोरोना काल में जानवरों को टैग और वैक्सीनेशन का कार्य किया गया, और इस दौरान जानवरों से मार भी खाया । फिर भी हम लोगों को बहुत कम पैसे मिलते हैं, खाते में वेतन दो सौ चार सौ रुपए आते है, जिससे हम लोगों के परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है जिससे हम काफी आहत हैं, हम शासन से मांग करते हैं, कि हमारा वेतन का एक निश्चित मानक रखा जाए, और हमें वेतन दिया जाए । कर्मचारियों का कहना था कि लगभग दो सालों में सभी के खाते में दो चार सौ रूपए केवल वेतन आया है । इस अवसर पर मुकेश कुमार यादव, राजू सिंह, अरविंद यादव, मोहम्मद नदीम, हरेंद्र सिंह, मंटू लाल यादव, अर्जुन पांडेय, दीपक कुमार, अखिलेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।