रिपोर्ट, अब्दुर्रहीम शेख
आजमगढ़ । पूर्वांचल के प्रसिद्ध हड्डी चिकित्सक डॉ जावेद अख्तर ने रविवार को ठेकमा ब्लाक की बगल में स्थित ग्लोबल हड्डी एण्ड नस हॉस्पिटल का फीता काट कर किया उदघाटन किया । इस अवसर पर डॉक्टर साहब ने कहा कि एक चिकित्सक होने के कारण हमे सभी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, कुछ गरीब मरीज़ भी आते हैं, हमें उनका भी ध्यान देना चाहिए, मरीजों के साथ बहुत ही प्यार से पेश आना चाहिए, खिदमत की भावना से हम डॉक्टरों को काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर ग्लोबल हड्डी एण्ड नस हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ एहतेशाम, डॉक्टर इरफान, डॉक्टर इमरान, डॉक्टर नसीम,, डॉक्टर वी के यादव, डॉक्टर रिज़वान, मास्टर जलालुद्दीन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।