श्याम सिंह
माहुल (आज़मगढ) अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल फुलवरिया मार्ग पर केआरडी स्कूल के समीप रविवार शाम सात बजे जेसीबी मशीन और बाईक की आमने सामने की टक्कर में एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुची अहरौला पुलिस ने तीनों घायलों को माहुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की गम्भीर हालात को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया, जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बनी है।जेसीबी चालक घटना के वाद जेसीबी छोड़ कर फरार हो गया। क्षेत्र के चकमकसूद जहाँ गाँव निवासी गौतम पुत्र रामसिंगार (25), अभिमन्यु पुत्र बिक्रम (20) व नीरज पुत्र वीरेंद्र (22) एक ही बाइक से राजारामनगर बाजार से सामान लेकर घर वापस आ रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक के आर डी स्कूल के पास पहुची तीब्र गति से आ रहे जेसीबी वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अहरौला श्रीप्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी माहुल विजय प्रकाश मौर्य व सब इंस्पेक्टर प्रभात चंद्र पाठक मय फोर्स मौके पर पहुचे, और छतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेते हुये घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में भर्ती तीनो घायलों में से समाचार लिखे जाने तक गौतम को लगी सर में गंभीर चोट के कारण हालत काफी चिंताजनक बनी है ।