शिक्षकों की जगह रसोईयों के हवाले स्कूल सभी स्टाफ गायब

पिन्टू सिंह

(बलिया )यूपी के बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री का संभावित आगमन को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों का ताबड़तोड़ दौरा किया जा रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पढाई व दवाई पर पानी की तरह से पैसा बहा रही हैं वही उसके वावजूद कभी रोटी कांड , तो कभी बच्चों से नाली सफाई कांड में ताबड़तोड़ शिक्षकों को सस्पेंड करने के बावजूद शिक्षकों मे सुधार नहीं हो रहा है। शिवनारायण सिंह ने अध्यापकों को प्रात: आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय में रहने के निर्देश दिया है।
सच्चाई जानने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं शिव नारायण सिंह ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। नतीजा अधिकाशतः कागजों में शिक्षक आ-जा रहे थे मगर जाचं मे धरातल पर विद्यालय बंद ही मिले। बीएसए ने बंद विद्यालयों रोटी कांड नाली कांड पर एक्शन लेते हुए दोनों जगहों के जिम्मेदार प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया इसके अलावा कहा है कि सभी शिक्षक समय से स्कूल में उपस्थित रहे।
बावजूद इसके रसड़ा शिक्षा क्षेत्र में विधालय बंद रह रहे हैं।
बानगी के रुप मे शिक्षा क्षेत्र रसड़ा प्राथमिक विद्यालय रामनगर उर्फ बसनही कागजों में खुला था मगर धरातर का सच्चाई जानने के लिए विधालय पर जब संवाददाता 8,30 पहुंचे तो कोई नहीं था बल्कि रसोईया के भरोसे स्कूल खुला था।
मगर जिम्मेदार प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, सहायक अध्यापक रामजी सिंह, शिक्षामित्र रजू गुप्ता
सुबह 9 बजे तक स्कूल से अनुउपस्थित रहे।
बेसिक के निर्देश को नजरअंदाज कर रसोईयों के हवाले स्कूल छोड सभी लोग गायब थे ।
फिर संवाददाता ने स्थानीय एसडीआई को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए बार बार मोबाइल से सम्पर्क किया मगर एसडीआई साहब फोन उठाना मुनासिब नहीं समझें
फिर संवाददाता ने जिला बेसिक शिवनारायण सिंह जी के मोबाइल पर सम्पर्क किया और इस स्कूल के जिम्मेदार शिक्षकों की लापरवाही पर. ध्यान आकृष्ट कराया साहब ने संवाददाता के फोने से ही रसोइया से पूछ ताछ किया रसोईयों ने बताया कि अभी तक कोई नहीं आया है।
हालांकि कुछ देर बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी का फोन आया जब बेसिक साहब ने फटकार लगाया फिर संवाददाता ने मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर इस स्कूल का ध्यान आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने कहा सभी लोग संस्पेंड होगें ।