पिन्टू सिंह
(बलिया) एक तरफ जहां सरकार विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है कि लोगों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जहां प्रतिदिन लाखों का आय-व्यय होता है वहां की स्थिति पूरी तरफ दुर्व्यवस्था की शिकार हो चुकी है। यह हाल है यूपी के बलिया जिले के रसड़ा उप निबंधक कार्यालय का। इस अति महत्वपूर्ण कार्यालय की वर्तमान में हाल यह है कि जहां यह भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है वहीं इसके परिसर में अक्सर जल जमाव व भारी गदंगी रहने के कारण वहां प्रतिदिन आने वाले लोगों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं और आलम यह है कि यहां नहीं तो उनके लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और नहीं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। इन सभी समस्याओ को बखूबी जानने वाले विभाग के अधिकारी इन समस्याओ का समाधान क्यों नहीं करा पा रहे हैं यह अपने आप खुद ही एक बड़ा सवाल है।
हालांकि तमाम दुर्वयवस्था व पार्किंग को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया मगर यहा काफी दिनों से रजिस्टार नहीं होने के नाते बाबू ही काम कर रहे हैं ।
फोटो परिचय
दुरर्व्यवस्था का हाल बयां कर रहा रसड़ा उप निबंध कार्यलय का परिसर।