पिन्टू सिंह

(बलिया) यूपी के बलिया जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित आगमन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचने के कार्यक्रम को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. तन्मय कक्कड़ का निर्देश का असर दिखाई देने लगा है। हालांकि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व गंदगी आज भी है फटकार का असर रहा कि आज स्टेशन अधीक्षक विरेन्द्र कुमार जी से मुलाकात हुई तो संवाददाता ने पूछा रगाई पुताई कौन करा रहा है तो उन्होंने कहा बलिया सीएमओ के आदेश से बलिया से लोग आये हैं।
फिर संवाददाता ने पूछा कि सीएचसी पर पाच वर्ष पूर्व कमिश्नर आये थे और डीजी जनेटर बदलने के लिए लिए आदेश दिया मगर आज तक जनेटर नहीं बदला गया तो साहब का जबाब था कि इसका समान नहीं मिल रहा है।
आप सोच सकते है कि हिन्दुस्तान मे जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे सबकुछ चलाया जा सकता है मगर आज तक जनेटर केवल दिखाने के लिए रखा गया है।
सरकार का दावा है कि सबका साथ,सबका विकास मगर रामराज्य मे रगाई पुताई के लिए अपनी ही सरकार मे अपनी बदहाली पर आशुँ बहा रहा है नगर व ग्रामीणों सबकी निगाहें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टिका हुआ है।कि महराज स्वयं रेफरल अस्पताल को एकबार देखें।