वरूण सिंह
आमजगढ़। प्रयास संगठन के सहयोग से अजमतगढ़ ब्लॉक के  रजादेपुर बाजार से 10000 घूस लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर ने सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया, मंगलवार को अजमतगढ़ ब्लॉक के शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान अवधेश गौतम निवासी पुरुषोत्तमपुर कैथौली की शिकायत पर एंटी करप्शन गोरखपुर प्रभारी रामधारी मिश्रा की अगुवाई में सेक्रेटरी श्रीराम पुत्र मल्लू निवासी मधुबन मऊ को 10000 घूस लेते रजादेपुर चौक से रंगे हाथ गिरफ्तार करके जीयनपुर कोतवाली लाई, और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है, आरोपी पीड़ित से सामुदायिक शौचालय, विकलांग, शौचालय, प्राइमरी विद्यालय के कायाकल्प में डोंगल से फंड रिलीज के लिए 10000 की मांग की थी । बता दे कि सेक्रेटरी श्रीराम की शिकायत कई बार प्रधानों से लेकर आम जनता भी अधिकारियों से पहले भी कर चुकी थी, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई थी ।