(रौनापार) आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर मंगलवार को बीआरसी कार्यालय हरैया पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत उन्होंने 21 सूत्री मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी हरैया को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेस चिकित्सा, एसीपी उपार्जित अवकाश, फर्नीचर, पंखे बिजली शुद्ध पानी, चारदीवारी के अलावा प्रधानाध्यापक, पर्याप्त अध्यापक, लिपिक की व्यवस्था, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व चौकीदार नियुक्त, पदोन्नत, स्थानांतरण, समायोजन प्रक्रिया प्रारंभ हो । संविलयन निरस्त हो, शिक्षामित्र ,अनुदेशक रसोईया ,आंगनबाड़ी ,कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाया जाए आदि कूल 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया । धरने का उत्तर प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई हरैया द्वारा पुरजोर समर्थन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार हम लोगों की मांग मांग माने अन्यथा धरना विकराल रूप धारण करेगा। शिक्षक महातम यादव, अखिलेश कुमार, रवि शंकर यादव, मुरलीधर पांडे, कृष्णानंद, राजदेव सिंह ,हरिकेश्वर यादव आदि लोगों ने संबोधित किया । अंत में अंबिका यादव ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा रखी 21 मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। और कहा की सरकार मांगों को मानकर इस इस पर कार्य करना प्रारंभ करें।