अतरौलिया । अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा पर मंगलवार की दोपहर दो बजे संत गणिनाथ सामाजिक जागृति चेतना यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान मद्धेशिया वैश्य समाज के कुल गुरु संत गणिनाथ के रथ पर स्थित संत गणिनाथ के चित्र पर लोगों द्वारा माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर विधिक पूजा की गई। तत्पश्चात जागृति रथ लोहरा टोल प्लाजा होते हुए छितौनी, केेशरी तिराहा, सम्मो माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर, रामबरन मद्धेशिया चौक, गोविंद मद्धेशिया तिराहा, होते हुए नंदना के लिए प्रस्थान किया। संत गणिनाथ का रथ नगर मेंं भ्रमण करने के दौरान मधेशिया वैश्य समाज की महिलाएं अपने छातो से पुष्प वर्षा कर रही थी, तथा सैकड़ों की संख्या में वैश्य समााज के लोगोंं द्वारा वाहन जुलूस निकालकर जय गणिनाथ, जय वैश्य समाज के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे । इस मौकेे पर मध्यशिया वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि संत गणिनाथ की रथ यात्रा बिहार प्रांत वैशाली जिले के पलवैयां से निकली हुई है, जो 21 दिवशीय है, जो बिहार के तीन जिले तथा उत्तर प्रदेश के 15 जिलों होते हुए मऊ में स्थित सरयू दास अनाथ आश्रम पर समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा का उद्देश्य वैश्य समाज को एकता के धागे में पिरोने के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को जागृत करना है । मद्धेशिया समाज के जिलाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि यह रथ यात्रा आजमगढ़ जिले की विभिन्न बाजारों से होते हुए जौनपुर के लिए प्रस्थान करेगा, तत्पश्चात बलिया होते हुए गोरखपुर, गाजीपुर होते हुए मऊ में जाकर समाप्त होगा । उन्होंने बताया कि यह रथयात्रा का 14 वां दिन है । उन्होंने बताया कि आज भी समाज के तमाम ऐसे लोग हैं, जो अपने विजनस के अच्छे दिनों के दौरान टेक्स के रूप में सरकार की मदद करते हैं, मगर किसी कारण से उनकी स्थिति बदल जाती हैं, तो उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है। रथ यात्रा में मुख्य रूप से लक्ष्मण मद्देशिया चेयरमैन बलिया, ओमकार मद्धेशिया किछौछा, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, शुभम मद्धेशिया पत्रकार, रमेश कुमार गुप्ता, संत प्रसाद चौधरी, विजय कुमार, अजय कुमार, पंडा गुप्ता, अमित कुमार सहित तमाम लोग थे।