पिन्टू सिंह 

(बलिया)  एक तरफ यूपी के बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र में संभावित आगमन को लेकर कही स्वास्थ्य विभाग तो कभी शिक्षा विभाग रगाई पुताई का काम युद्ब स्तर पर किया जा रहा बानगी सवरुप रसड़ा सीएचसी, व पकवाइनार बीआरसी पर इन दिनों रगाई पुताई चल रहा ताकि मुख्यमंत्री कि नाराजगी होते ही जनपद के बडे अधिकारियों पर कारवाई तय है इसलिए कि मीशन 2022 के सफलता के लिए लोगों के बीच में जाना है ऐसे मे स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की लापरवाही का मामला रसड़ा क्षेत्र में देखने को मिल रहा था तभी मंगलवार को  तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगरा थाना के उरैनी अनुसूचित बस्ती में दबंग पट्टीदारों द्वारा मकान  बनाने से बार-बार रोक दिये जाने से त्रस्त एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन  प्रभावती देवी पत्नी स्व. प्रभुनाथ राम, फुलेश्वरी देवी पत्नी सुकई राम तथा मुनिया देवी पत्त्नी शंभू राम के नेतृत्व मे बच्चों सग  दबंग पट्टीरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने मंगलवार की सुबह 9 बजे रसड़ा तहसील मुख्यालय पर पूरे परिवार एक ही परिवार के लगभग 9 सदस्यों व तीन बच्चों द्वारा भूख हड़ताल की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गई आननफानन मे  एसडीएम के निर्देश पर कानूनगो व लेखपाल ने भूख हड़ताल समाप्त कराते हुए आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम को दिये गए पत्रक में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि  मेरा परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी उस भूमि पर निवास करता चला आ रहा है और कुछ वर्षां से अपनी ही जमीन पर जब घर बनाने का प्रयास  किया जाता है तो दबंग पट्टीर उन्हें मारने-पीटने के साथ लगातार धमकी देने पर उतारू हो जाते हैं। इस दौरान नगरा थाना सहित उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत दर्ज करायी गई किंतु दबंगों पर रामराज्य मे भी कार्रवाई नहीं होने से वे घर नहीं बना पा रहे हैं।