बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
प्रभारी निरीक्षक उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा गठित टीम के उ0नि0 दिनेश शर्मा मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अतरौला तिराहा के पास से अफसर पुत्र जमालुद्दीन निवासी शाहकुण्डैल थाना उभांव जनपद बलिया, दुर्गेश पुत्र खरपत्तु प्रसाद निवासी किड़िहरापुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया,कासिम पुत्र जुल्फीकार निवासी रामपुर खजुरही थाना घोसी जनपद मऊ को हिरासत में लेकर इनके द्वारा बिना नम्बल प्लेट की पिकअप पर लाद कर ले जा रहे 4 राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया । उक्त के संबन्ध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0- 137/21 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।