पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरूपुर राजभर बस्ती में पुराने मकान की कच्ची दीवार बुधवार को सबेरे लगभग 8 बजे ढह जाने से महिला परसुतनी देवी उम्र (56) वर्ष पत्नी रामबचन राजभर की मौत हो गई जबकि उसका पति रामबचन उम्र (59)वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय वहां मौजूद नौ वर्षीय बालक अमनदीप पुत्र पप्पू राजभर को भी मामूली चोटें आयीं। मंगलवार की देर रात्रि से ही क्षेत्र में हो रही अनवरत वर्षा के दौरान बुधवार को सबेरे रामबचन अपनी पत्नी के साथ घर गृहस्थी का बातचीत बैठ कर रहे थे कि तभी अचानक भरभरा कर कच्ची दीवार उनके उपर आ गिरी। मलबे में दबकर परसुतनी देवी तथा रामबचन दोनों गभीरं रुप से घायल हो गए जबकि बगल में बैठे उनका नाती अमनदीप भी घायल हो गया।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि रामबचन को उपचार कर नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम प्रभुदयाल ने अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना की तत्काल जानकारी लेते हुए शासन द्वारा दिये जाने वाली चार लाख की सहायता राशि मृत महिला के परिजनों को देने की घोषणा की।
कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.