सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आज़मगढ़ । अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के तत्वाधान में वैश्य कुलगुरु संत गणिनाथ महाराज के जन्मोत्सव पर समाजिक जागृती राजनैतिक चेतना रथयात्रा का स्वागत मेंहनगर बाजार में किया गया । रथयात्रा संत गणिनाथ के जन्मस्थली पलवैया धाम बिहार से चलकर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में भ्रमण कर रहा है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए यह रथ यात्रा मेहनगर बाजार में आई। रथयात्रा का संचालन अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा आजमगढ़ के युवा जिला उपाध्यक्ष व रथयात्रा प्रभारी धीरज मद्धेशिया ने किया। इस मौके पर संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि अब मद्धेशिया वैश्य समाज भी राजनीति में भागीदारी करके अपना हिस्सेदारी लेगी।  यह रथयात्रा अपने समाज को जागरूक करने के लिए निकाली गयी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता (जिला पंचायत सदस्य), अरविन्द गुप्ता, अरुण गुप्ता, मानिकचंद गुप्ता, जयशंकर, अभय, पियुष, दिनेश गुप्ता तथा जिला और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।