अबुल फैज
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । सठियांव ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम सभा चकसिकठी गाँव ( इस्लामपुरा) के ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। स्थानी लोगों ने बताया कि नाली खुली होने एवं कीचड़ लगा रहने से गम्भीर बीमारियों का डर बना रहता है, तथा इसी रास्ते से हज़ारों लोगों का आना-जाना रहता है, यहाँ से स्कूल आने जाने वाले बच्चे बच्चियों को प्रतिदिन इसी रास्ते से स्कूल जाना होता है, इतना ही नहीं यहाँ पर दो मस्जिद भी है, लेकिन बारिश के दिनों में यहाँ से गुज़रने वाले नमाज़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । क्योंकि अगर थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो इस रास्ते पर पूरा कीचड़ भर जाता है, और सभी को मजबूरन इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है । लेकिन प्रधान या किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई है । ग्रामीणों का आरोप है कि वह प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों व अफसरों से रास्ते की मरम्मत की मांग उठा चुके हैं, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। ग्रामीणों की माँग है कि इस रास्ते को प्रधान या कोई भी जनप्रतिनिधि इसे बनवा दें, ताकि हम लोगों को वर्षों की समस्या का समाधान हो जाये।