Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते नगर पंचायत कटघर लालगंज में विधान सभा कि निर्वाचन नामावली में नगर के सभी मोहल्लो कि मतदाता सूची अलग न होने से चुनाव के दिन ऊहापोह कि स्थिति बनी रहती हैं, उसके बाद भी सम्बन्धित लोग ध्यान नही दें रहे हैं । नगर पंचायत कटघर लालगंज का गठन करते समय नगर को 9 मुहल्लों में बाट कर 9 वार्ड का गठन किया गया । विधान सभा चुनाव में 9 बूथ बना कर हर मोहल्ले कि मतदाता सूची बना दी गयी । कुछ समय बाद नगर का परिसीमन कर 11मोहल्ले का गठन कर 11 वार्ड बना दिए गए । विधानसभा निर्वाचन नामावली में आज भी 9 मोहल्ले व 9 बूथ हैं, जिसके संशोधन हेतु नगर के लोगों ने कई बार प्रयास किया, परन्तु हर बार अगली बार सही कर देने का सम्बन्धित लोग आश्वासन देते रहे । नगरीय निकाय कि मतदाता सूची 11 मोहल्लो कि अलग-अलग बनी हुई हैं । नगरीय निकाय के चुनाव में नगर के लोग 15 बूथ पर मतदान करते हैं । नगर पंचायत के सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल 2022 के विधान सभा चुनाव में नगर के सभी मोहल्लो कि अलग -अलग मतदाता सूची बनवा कर हर मोहल्ले के लिए कम से कम एक बूथ बनाने के लिए उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव के यहां आवेदन दिए हैं । उपजिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं । देखना हैं कि विधान सभा चुना में हर मोहल्ले कि मतदाता सूची अलग-अलग कर बूथ का गठन हो पाता हैं या पूर्व कि भाति भ्रम कि स्थिति बनी रहती हैं ।