सुरेंद्र विश्वकर्मा
जौनपुर। केराकत नगर के सिपाह वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकत्री की कारगुजारी सामने आई है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर गम्भीर आरोप है, कि वह वार्ड में कभी आती ही नहीं है, और बच्चों को मिलने वाला पोषक आहार भी डकार जाती हैं। इस संबंध में क्षेत्र में कई लोगों से पूछने पर पता चला कि दर्जनों लोगों का पोषक आहार दर्जनों लोगों के बच्चों का पोषक आहार कभी दिया ही नहीं गया । अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा कर कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए नित नए योजनाओं द्वारा पोषण सामग्री बांटी जा रही है। इसके तहत देसी घी, बिस्किट व पौष्टिक दलिया व सत्तू आदि सामग्री बच्चे के परिवार को सौंपी जाती है। जिसका सिपाह वार्ड में कोई नामो निशान दिखता नजर नहीं आ रहा है। कई परिवारों की तो शिकायत यह है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री को कभी हमने आज तक देखा ही नही । अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी हेरा फेरी पर उच्च अधिकारी आखिर मौन क्यों है, जबकि इस बाबत आंगनवाडी कार्यकत्री से पूछने पर उनका कहना है कि हम नियमित तौर पर अपने क्षेत्र खाद्य सामग्री का वितरण करते है । गलत आरोप हम पर लगाया जा रहा है।