बलिया यूपी के बलिया जिले के चिलकहर ब्लाक के डवाकरा हाल मे बाल विकास परियोजना विभाग चिलकहर के तरफ राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 का आयोजन गुरुवार को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य गर्ग ने मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्लाक प्रमुख आदित्य गर्ग ने उपस्थित बाल विकास विभाग की मुख्य सेविकाओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो का हमेशा समाज की आवश्यकता है।महिलाओ का सम्मान कर ही हम परिवार व समाज कराने बढा सकते है।ऐसा कार्यक्रम कर बच्चो मे कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सकती है।तभी राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाया जा सकता है।कार्यक्रम मे गोद भराई व अन्नपराशन दो दर्जन महिलाओ को मुख्य अतिथि के दारा किया गया। कार्यक्रम मे प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम को मुख्य रूप से सुरेन्द्र यादव सी डी पीओ चिलकहर, प्रवीन जीत बी डीओ ,अभय कुमार कौशल प्रधान संघ अध्यक्ष चिलकहर, शिवजन्म यादव, करूणेश तिवारी,चौथीराम सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिलकहर, रामानन्द प्रसाद प्रधान, सहित समस्त मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।