आजमगढ़ : कृषि विभाग का दो दिवसीय किसान पाठशाला का समापन हुआ। इसमें किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। फूलपुर ब्लाक स्थिति ऊदपुर, डारीडीह, मुचरा, कनेरी, सदरुद्दीनपुर गांव में आयोजित किसान पाठशाला में राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी मोती लाल, सहायक विकास अधिकारी जयराम, विनोद कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार ने किसानों को फसलों की उन्नत तकनीक, कम लागत में अधिक उत्पादन, नाइट्रोजन का भूमि में उपयोग, फास्फेटिक उर्वरकों की प्रयोग विधि, सिंचाई एवं जल प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, कृषि यंत्रों पर कृषि विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन में फसल के अवशेष जलाने से भूमि में लाभदायक जीवाणुओं की कमी हो जाती है। इस दौरान कृषि विभितीकरण, जैविक खेती, मूल्य संवर्द्धन के संदर्भ में किसानों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बीना, शशिकला, शीला, प्रेम, सीमा यादव, बबिता, अमित कुमार, रामअवध, जगदम्बा प्रसाद आदि किसान थे।