आजमगढ़ अतरौली बाजार में गणेश उत्सव की धूम रही, नगर पंचायत निवासी 12 साल की उदिता मिश्रा पुत्री डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा नगर पंचायत में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया था । घर पर ही गणेश की विशालकाय मूर्ति रखकर, साज और सृंगार कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक डांस कार्यक्रम करते हुए गणेश उत्सव मनाया गया था है, इस गणेश उत्सव में डॉ राजेश की पुत्री उदिता मिश्रा जो बनारस में रहकर पढ़ाई करती है अपने घर अतरौलिया नगर पंचायत में आई हुई थी। गणेश उत्सव पर छोटे-छोटे बच्चों के उत्साह को देखते हुए बच्चों को इकट्ठा कर बड़े ही धूमधाम से घर पर ही गणेश उत्सव मनाया , तथा गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद संकल्प लेते हुए एक भंडारे का आयोजन किया जिसमें नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पकवान बनाए तथा आए हुए लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया ।उदिशा मिश्रा ने बताया कि मेरी बहुत मंशा थी कि गणेश उत्सव मनाएं ।गणेश उत्सव के दौरान ही मैंने संकल्प लिया था की गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी नगर वासियों को प्रसाद के रूप में भोजन कराएंगे।