अबुल फैज

आजमगढ़ । मुबारकपुर नगर पालिका परिषद द्वारा प्लास्टिक की चेकिंग अभियान चलाकर गुरुवार को स्थानीय रोडवेज़ चौक पर ठेले वाले और किराना दुकानदारों की चेकिंग करके दंडित किया गया। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में चेकिंग टीम ने रोडवेज के आसपास ठेले पर फल फ्रूट वितरित करने वालों की चेकिंग की। जिसमें 9 दुकानदार चेकिंग की जद में आए, जिसमें से 6 लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर 2 दुकानदारों पर पांच पांच सौ और चार लोगों पर सौ सौ रुपए के जुर्माने लगाए गए। इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह चेकिंग अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। उनसे जब बड़े दुकानदारों को छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कि हम पहले छोटे दुकानदारों चेकिंग करते हुए बड़े दुकानदारों के पास पहुंचेंगे, क्योंकि यह अभियान अभी कई दिनों तक चलना है। दूसरी तरफ दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका के आसपास जो थोक व्यापारी है उन्हें तो कुछ नहीं कहा जाता है। इस टीम में अवर अभियंता महावीर भारती, मुख्य लिपिक राजन चौधरी, मोनू सिंह, रागिब मसूद, रविन्द्र सिंह, लल्लन आदि शामिल थे।