आजमगढ़ । कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अजीत राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैदराबाद, रोशनगंज, आराजी देवारा किता 1, उर्दिहा, इस्माइलपुर, जमुआरी सहित दर्जनों गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना। इसी क्रम में अजगरा मगर्वी (बेलहिया) में कटे पुल पर पहुंचकर नाव से जा रहे लोगों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए। बातचीत के दौरान जिला महासचिव अजीत राय ने कहा कि दर्जनों गांव का आवागमन पुल से होता था। एक साल से ऊपर हो गए पुल को कटे, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया । पुल का मुद्दा कांग्रेस नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। पार्टी नेताओं द्वारा सदन के माध्यम से सरकार को पुल की समस्या से अवगत कराया जाएगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि जितनी जल्दी हो सके पुल बनवाने का कार्य करें, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो। इस अवसर पर अरविंद जैसवार, राधेश्याम मांझी, अखिल मित्तल, अरविंद मिश्रा, राजीव मिश्रा, अजय पांडे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।