अबुल फैज
आज़मगढ़ । बसपा से मुबारकपुर के दो बार विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेवराम यादव करैली ने विधानसभा मुबारकपुर व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मोहल्ला सरैयां में अपने समर्थकों से उनके घर जाकर संपर्क किया, और उन्हें पूर्व सपा सरकार के विकास कार्यो से अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सपा सरकार ही शुभ है। उन्होंने ने ये भी कहा कि उप्र में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी, क्योंकि भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है। उन्होंने ने अपने पूर्व बसपा समर्थकों से आग्रह किया कि आज मैं सपा में हूँ, इसलिए आप लोगों को भी मेरे साथ ही रहना है । उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार को अब सिर्फ अत्याचार, भ्रष्टाचार व शोषण के तौर पर इतिहास के पन्नों में याद रखा जाएगा। मोहल्ला सरैय्यां सपा नेता रेयाज़ अहमद, पूर्व प्रधान खालिक नाज़िम, एखलाक नाज़िम और फरीद मुगनी मुन्ना समेत गांव के लोगों से भेंट कर उन्हें उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने के लिए मैदान में निकलने का आवाहन किया।