मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आने की सूचना से प्रशासनिक अमला में हड़कम्प मचा हुआ है। फूलपुर ब्लाक के श्री श्रीपति इंटर कालेज के पास मैदान की सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफ़ाई शुरू कर दी गयी है। उपजिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को जनता इंटर कालेज अम्बारी एवं श्री श्रीपति इंटर कालेज खांजहापुर के पास का मैदान चिन्हित कर भेजा गया था। जनता इंटर कालेज अम्बारी के मैदान में पानी भरा होने के कारण साफ सफाई नही हो सकी। फूलपुर ब्लाक खांजहापुर के मैदान की साफ सफाई 156 सफाई कर्मियों के द्वारा की जा रही है। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव का कहना कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए फूलपुर ब्लाक के 8 न्यापंचायत के 156 सफ़ाई कर्मी खांजहापुर के मैदान के साफ सफ़ाई एवं गड्ढों के उबड़ खाबड़ को सही करने के लिए लगाए गए है। सफाई कर्मी इस लगातार बारिश के दौरान बड़ी तन्मयता के साथ साफ सफाई में लगे हुए है। उपजिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनता इंटर कालेज अम्बारी के मैदान में पानी होने के कारण खांजहापुर मैदान की सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई करायी जा रही है।