वरूण सिंह

आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में शुक्रवार की देर रात लगभग 1 बजे सड़क के किनारे सो रहे पति पत्नी ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बनकट गांव निवासी सेवक यादव उर्फ चुटकुल (35) पुत्र दूईज राम यादव को प्रधानमंत्री आवास मिला था इसके बाद पुरानी मकान को तोड़कर सेवक यादव मकान बनवा रहे थे मकान अधूरा होने के कारण पति पत्नी अधूरे मकान के सामने सड़क के किनारे सोए थे, शुक्रवार की देर रात लगभग 1 बजे के करीब जीयनपुर की तरफ से आजमगढ़ जा रही ट्रक अनियंत्रित हो गई, और सेवक यादव उर्फ चुटकुल ल उसकी पत्नी को चपेट में ले लिया, जिसके कारण दोनों की दर्दनाक दोनों की मौत हो गई, घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।