सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़ । स्थानीय मेहनगर नगर पंचायत के जवाहर नगर वार्ड निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय शिवशंकर उर्फ गाटे पुत्र बम्मण मेहनगर तहसील के दक्षिण पुलिया के पास मछली मार रहा था। शुक्रवार की रात 10 बजे के आसपास वह मछली देने घर आया, इसके बाद पुनः मछली मारने चला गया। देर रात तक वह वापस नहीं आया। सुबह मछली मारने के स्थान पर उसकी सायकिल, चप्पल और गमछा देखा गया। परिजनों और नगरवासियों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे उसकी लाश कुशमुलिया ग्राम के निकट हरिबांध से निकलने वाले बाहे में झाड़ियों में फंसी हुई पाई गई । शिवशंकर समाजवादी पार्टी से जुड़ा था, और नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुका था। नगर के युवाओं से उसके अच्छे सम्बन्ध थे। उसकी असामयिक मौत से नागरिक मर्माहत है। सूचना मिलने पर मेहनगर पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया