बलिया हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया टाउन पॉलिटेक्निक बलिया में विश्वकर्मा पूजन समारोह!हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के कर्मशाला में प्रधानाचार्य इंजीनियर बृजभूषण सहित संस्था के अन्य शिक्षक , कर्मचारी गण, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विश्वकर्मा पूजन समारोह बहुत ही धूमधाम से बनाया गया । पूजन समारोह का मुख्य आकर्षण भव्य हवन रहा। जिसमें प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षक कर्मचारी गण बारी बारी से ग्रुप में सम्मिलित हुए। पूजन के अंत में भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भगवान विश्वकर्मा ने इस सृष्टि की रूपरेखा तैयार की , उनकी रचना की। सृष्टि के शिल्पकार, विश्व के प्रथम अभियंता, यंत्रों के देवता भगवान विश्वकर्मा से यही प्रार्थना है कि दिन प्रतिदिन संस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करें । उन्होंने अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए भी भगवान से प्रार्थना की।ताकि ये छात्र ठीक प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करें, तकनीकी ज्ञान अर्जित करें जिससे अपने देश के निर्माण के साथ साथ अन्य देशों के निर्माण में भी अपना अहम योगदान दे सके। इस समारोह में संस्था के प्रवक्ता इंजीनियर जेपी पांडे, विजय कुमार सिन्हा ,अनिल कुमार शर्मा ,लेफ्टिनेंट रविशंकर, राकेश कुमार यादव, दिग्विजय नारायण सिंह, शक्ति प्रकाश मौर्या, रवि सिंह ,आशुतोष राय, अंशुमान गौतम, राधेश्याम, मनोज कुमार गुप्ता, वीरेंद्र यादव, यश राज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। पूजन समारोह कर्मशाला अधीक्षक विनोद कुमार के देख में सम्पन्न हुआ । पूजन कार्य पंडित अवधेश पांडे ने की। इस समारोह में विशेष योगदान निखिलेंद्र नाथ मिश्रा का रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.