मोहम्मद अकलेन
अम्बारी ( आज़मगढ़) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अतिरिक्त कक्षाकक्ष का उदघाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने किया । इस दौरान अम्बारी विद्यालय परिसर में बने फूल पत्तियों और विद्यालय के सजावट को देख कर विद्यालय परिवार एवं प्रधानाध्यपक राजेश यादव की प्रशंसा किया । शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर में बने पुस्तकालय, व्यायाम शाला, बहुउद्देश्यीय कक्ष, विज्ञान कक्ष, किचेन सेड, विद्यालय परिसर बने तालाब  के अलावा विद्यालय के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर कहा कि प्रधानाध्यापक राजेश यादव एवं विद्यालय परिवार ने निश्चित ही काफी मेहनत किया है कहा कि इस तरह विद्यालय की सजावट से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण पंजिका पर लिखा कि कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी जिले का एक आदर्श विद्यालय है, भौतिक वातावरण बहुत ही शानदार एवं छात्र केंद्रित है । लाइब्रेरी, व्यायामशाला कक्षा कक्ष उत्कृष्ट कोटि का है । प्रधानाध्यापक राजेश यादव एवं समस्त अध्यापक सम्पूर्ण निष्ठा तथा बच्चों के भविष्य निर्माण में लगे है । यह विद्यालय जिले के अन्य विद्यालय के लिए प्रतिमान है । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा पाठक, पारस नाथ यादव, भारद्वाज सिंह यादव, मधुसूदन यादव, उमेश यादव, रंजना चौबे, संजीवना यादव,जया जायसवाल, बिजय लक्ष्मी गुप्ता, अपरिजता अग्रहरि, मो शाहिद, जितेन्द्र, मिल्कू आदि रहे ।