राजेश सिंह
अतरौलिया। आजमगढ़ के बूढ़नपुर तहसील के हैदरपुर गांव में लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे गांव में पानी जमा हो गया है, स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण हैदर पुर गांव में जलजमाव हो गया है जिसकी वजह से लगभग 25 घरों के लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है, जिसको भी जरूरी काम से निकलना पड़ता है पानी में होकर निकलना पड़ता है। जलजमाव की यह विकट परिस्थिति में लोग किसी तरीके से अपना जनजीवन काट रहे हैं।मोती यादव ने बताया कि गांव में कुछ ऐसे कच्चे मकान हैं, जिसके पूरे मकान के चारों तरफ पानी लगा हुआ है । कुछ मकान तो धराशाई भी हो गए हैं, कुछ मकान गिरने की कगार पर हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है, किंतु इस तरीके से जलजमाव से ना कभी कोई संबंधित अधिकारी न किसी प्रधान ने अभी इसकी जानकारी ली है। जल जमाव होने के कारण स्थानीय लोगों में रोष है। उमंग यादव ने बताया कि गांव में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है, जिससे कई घरों में पानी जमा हुआ है। कोई भी संबंधित अभी तक देखने नही आया । इस मौके पर मोती लाल यादव, दीपेंद्र यादव, लाल बहादुर यादव, श्याम सुंदर यादव, शिव मंगल यादव, ज्ञानधनी यादव, संदीप यादव, रामू यादव सहित गांव वासी मौजूद रहे।