अम्बारी ( आजमगढ़ ) । फूलपुर के खांजहापुर में पशु चराने गए युवक की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी । पुलिस ने मृतक के युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर छोटका पुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जितू 35 वर्ष पुत्र रामबचन यादव सुबह गाय को चराने के लिए ले गया था। दिन में 1 एक बजकर बीस मिनट पर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक के पास दो लोग और खड़े थे। वह बाल बाल बच गए । बिजली की चपेट आने पर दोनों युवकों ने शोर मचाया । मौके पर परिजनो ने पहुंच कर शाहगंज निजी अस्पताल लें गए । जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक सात भाई-बहन में चौथे नम्बर पर था। मृतक के पास दो बच्चे है, लड़की रिया 9 वर्ष, लड़का हर्षित 5 वर्ष है । मृतक जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जितू की माँ अनारा एवं पत्नी तिजा देवी का रोते रोते बेहोश हो जा रही थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है । मौके पर लेखपाल अनिल सिंह पहुंचे थे।